Bewafa shayari | धोखा शायरी | बेवफा दर्द भरी शायरी | sad shayari in hindi | Bf dhokha shayari | dard bhari shayari| न्यू सैड शायरी | new sad shayari
जो ज़िंदगी है वो ज़िंदगी मे नहीं है,
जिसकी इबादत करूँ वो बंदगी में नहीं है,
लगता है इश्क़ का उसूल ही यहीं है,
यहाँ दिल से जिसे चाहो वहीं दिल्लगी में नहीं है…
दिल है पर धड़कना नहीं जानता,
आशिक़ है पर इश्क़ करना नहीं जानता,
मैंने ही गलती कर दी उससे प्यार करके,
क्योंकि मेरा महबूब प्यार निभाना नहीं जानता..
वफ़ा के समंदर से बेवफाई का साहिल अच्छा है,
मरहम कितना भी लगाओ ज़ख्म अभी कच्चा है,
ये मुकम्मल इश्क़ की कहानियां मुझे मत सुना,
इश्क़ के राह में तू अभी छोटा बच्चा है…
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरूरी नहीं की वो बेवफा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू
अकेले में आपसे ज्यादा रोता है….
मोहब्बत का नतीजा,
दुनिया मे हमने बुरा देखा है,
जिन्हें दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफा देखा है..
जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,
वो ही हम से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तलाश है एक नए दोस्त की
क्योंकि उनकी नजर में हम अब पुराने हो गए…
ना मैं तुझे खोना चाहता हूँ,
ना मैं तेरी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक है सांसे मेरी इस ज़िंदगी की,
मैं बस तेरे साथ जीना चाहता हूँ….

sadshayariinhindi.in
कभी जो कहते थे कि मेरी ज़िंदगी हो तुम,
आज वो कहते हैं की एक बेवफा हो तुम,
कभी जिसके लिए जीने की वजह थे हम,
आज वो कहते है कि एक सजा हो तुम….
bewafa shayari | Bf dhokha shayari | धोखा शायरी-
प्यार से चाहे सारे अरमान मांग लो,
रूठ कर चाहे मेरी मुस्कान मांग लो,
तमन्ना ये है कि न देना कभी धोखा,
फिर हसकर चाहे मेरी जान मांग लो….
हसने की चाह थी,
रुलाने वाला ही मिला,
बुरे हम हैं या बुरी हमारी किस्मत,
निभाने की ख्वाइश में,
छोड़ कर जाने वाला ही मिला….
मरने की दुआ मांगी,
जीने की सजा पाई है,
इस जमाने में जिसने भी,
बेइंतहां मोहब्बत निभाई है….
करते हैं लोग झूठी मोहब्बत
करते हैं झूठे वादे,
खाते हैं जिंदगी भर रहने की कसमें,
और वही लोग अगले पल,
तोड़ देते हैं सारे कसमें और वादे…
दुनिया मे सब बेगाने हैं,
जिसे चाहते हैं हम वो औरो के दीवाने हैं,
गुज़रे हुए कल की यही कहानी है,
कुछ हम बर्बाद हुए कुछ उनकी मेहरबानी है…
आँखों से दूर दिल के करीब था,
मैं उसका वो मेरा नसीब था,
न कभी मिला न कभी जुदा हुआ,
रिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था….

रात की तन्हाई में तेरा खयाल आया,
दर्द की तन्हाई में आशुओ का बौछार आया,
तू पराया नही है मेरे लिए,
मेरे लबो में आज भी तेरा नाम आया…
Maut shayari | मौत शायरी-
ऐ ज़िंदगी चल तेरा हक़ अदा कर दूँ,
मैं हर हसरत को आज तुझपे फना कर दूं,
रहे न मौत को भी अब कोई शिकवा मुझसे,
मैं आज सांसों को जिस्म से रिहा कर दूं..
अब अकेले ही चल पड़ा हूँ,
अपनी खुशियों की तलाश में,
तोड़ने के लिए शुक्रिया,
बस जान ढूंढ रहा हूं जिंदा लाश में….
छोड़ दिया आज मेरी मौत ने यह कहकर,
हो जाओ ज़िंदा तो मुझे खबर कर देना….
एक दिन हम कुछ इस तरह सोएंगे,
की लोग हमे उठाने के लिए रोएंगे..
मौत एक सच्चाई है,
उसमें कोई ऐब नही,
क्या लेकर जाओगे यारो,
कफ़न में कोई जेब नही…
रोज एक नई तकलीफ,
रोज एक नया गम,
ना जाने कब ऐलान होगा,
की मर गए हम..

आज बात करने की फुरसत नही,
कल मेरी यादे तुझे बहुत सताएगी,
देख लेना मेरी क़दर तुझे,
मेरी मौत बताएगी…
Gussa shayari baat na karne ki shayari | गुस्सा शायरी बात न करने की शायरी-
हरदम उनकी नजर मुझे देखे
वही आये नजर हम जिधर देखे
गुस्से से मुँह फुलाए बैठी है वो
कहा जाए अब हम और किधर देखे..
कुछ लिख नही पाते,
कुछ सुन नही पाते,,
हाल ए दिल ज़ुबान पर ला नही पाते,
वो उतर गई है दिल की गहराईयो में,
वो समझ नही पाते और हम समझा नही पाते..
हर कोई पाने की ज़िद में हैं,
शायद कोई मुझे आजमाने की ज़िद में हैं,
जिसकी चाहत है मुझे बेइंतहा वो,
मुझे भूल जाने की ज़िद में हैं….
बहुत अच्छा लगता है
जब तू हस्ती हैं,
क्योंकि तेरी smile में,
मेरी जान बस्ती हैं..
दिलपर यू किसी के एतबार न करो,
दिल से किसी के इंतज़ार न करो,
कांटे ही कांटे इस राह में,
हद से भी ज्यादा किसी से प्यार न करो,
जिंदगी में बार बार सहारा नही मिलता ,
बार बार प्यार से कोई प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो कभी दुबारा नही मिलता हैं.
पल पल रिश्ते के वादा हैं आपसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं आपसे,
ना सोचना की भूल जाएंगे आपकों,
ज़िंदगी भर चाहेंगे ये वादा हैं आपसे..
तुझे पलको में बिठाकर रखूं मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगाकर रखूं मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए,
तुम्हे दिल में छुपाकर अपनी जान बनाकर रखूं मैं…

आज दूर जाने की बात करते हो,
कल दुवाओ में भी पास बुलाओगे,
आज अंजान होने की बात करते हों,
देखना कल देखने को भी तरश जाओगे…
Dukhi shayari | shayari dard bhari | दुखद शायरी-
आँखों से नहीं जाती अब तस्वीर तेरी,
ना जाती है दिल से तेरी मोहब्बत
तेरे बिछड़ जाने पर होता है यह एहसास मुझे,
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी…
जिंदगी तुम्हारे बिना अब कटती नहीं है,
तुम्हारी याद मेरे याद से मिटती नहीं है,
तुम बसे हो आँखों में मेरी,
निगाहों से तेरी तस्वीर हटती नहीं है…
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नहीं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा…
Read also-
Bewafa shayari | धोखा शायरी | बेवफा दर्द भरी शायरी | sad shayari in hindi | Bf dhokha shayari | dard bhari shayari| न्यू सैड शायरी | new sad shayari| दर्द भरी शायरी | shayari two line sad | shayari dard bhari | रिश्तों की दर्द भरी शायरी 2 line | dard shayari | dard shayari 2 line | दर्द शायरी दो लाइन | शायरी दर्द भरी | shayari dard bhara | dard bhari shayari 2 line |
dard shayari in hindi 2 line | 2 लाइन sad शायरी | two line sad shayri | 2 line sad shayari | 2 line dard shayari | dil behlana shayari | sad dil shayari 2 line | दर्दे मोहब्बत दर्दे जुदाई शायरी | dard+bhari+shayari | 2 line sad | जख्म दर्द शायरी 2 line | dard line 2 lines sad shayri | मिर्जा गालिब की दर्द भरी शायरी | दुखद शायरी | sad shayari 2 line in hindi | इन्तजार शायरी इन हिंदी 2 line | sad shayari hindi 2 line | dukhi shayari