2 line shayari | 2 line sad shayari | Two line dard bhari shayari | 2 line best shayari

4.8
(969)

इस पोस्ट में हम बहुत सारी 2 line shayari पढ़ने वाले हैं। ये शायरी दिल की गहराई से पढ़ने पर आपको रोने पर मजबूर कर देगी। इन शायरियों को आप अपने प्यार को डेडिकेट कर सकते हैं और स्टेटस की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

2 line shayari |  sad shayari in hindi | sadshayariinhindi.in

2 line shayari-

अब सोच रहे हैं सीख ही लें हम भी बेरुखी करना,
मोहब्बत देते देते सबको हमने अपनी ही कदर खो दी
..

एक तेरे बगैर ही एन गुजरेगी ये जिंदगी मेरी,
बता मैं क्या करूं सारे जमाने की खुशी लेके
..

जख्म ही देना था, तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
मगर कम्बख्त तूने तो, हर वार दिल पर ही किया..

मोहब्बत में हम उन्हें हारे हैं,
जो कहते थे बस हम तुम्हारे हैं…

न जाने कैसी नजर लगी हैं इस जमाने की,
वज़ह ही नहीं मिल रहीं मुस्कुराने की…

मुस्कुराकर दर्द को सहना क्या सीख लिया,
सब ने समझा तकलीफ होती ही नहीं हैं मुझकों…

तुम चाहती हो की, तुमसे बिछड़कर भी खुश रहू,
इसका मतलब रूह भी निकले, पर जान भी न जाए..

कुछ इस तरह बर्बाद हुए उनकी मोहब्बत में,
लुटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं..

मेरे  चाहने  में  तो  कमी  न  थी  ए- खुदा
फिर क्यों  उसे  किसी  और  के  नसीब  में  लिख  दिया…

बहुत  मासूम  होते  हैं  ये  आंसू  भी
ये  गिरते  उनके  लिए  हैं  जिन्हे  परवाह  नहीं  होती

2 line shayari |  sad shayari in hindi | sadshayariinhindi.in

2 line sad shayari-

गज़ब का प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक ना होने दिया कि वो छोड़ने वाला है…

सुनना चाहते हैं एक बार आवाज़ आपकी,
मगर बात करने का बहाना नहीं आता …

शर्त ए मोहब्बत ये नहीं, हर वक़्त तेरा जिक्र हो,
खामोश धड़कनो में भी, तुम ही हो…

अब तो हर वो शख्स झूठा लगने लगा है ,
जो कहता है तुम्हारा साथ कभी नहीं छोडूंगा…

दर्द दो तरह के होते है ,
एक वो जो आपको तकलीफ देता है 
दूसरा वो जो आपको बदल देता है

लिखते है सदा उन्ही के लिए ,
जिन्होंने हमें पढ़ा ही नहीं

रात को कह दो कि ज़रा धीरे से गुजरे ,
काफी मिन्नतों के बाद आज दर्द सो रहा है

हमेशा के लिए रखलो ना मुझे पास अपने ,  
कोई पूछे तो बता देना कि किरायेदार है दिल का  ….

तरस गई हैं आँखें उनके दीदार ऐ रुखसार को,
और वो हैं की ख्वाबो में भी घूँघट में आते हैं…

इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये न होते,
अगर वो पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते

2 line shayari |  sad shayari in hindi | sadshayariinhindi.in

2 line sad shayari in hindi-

शेरो-शायरी तो दिल बहलाने का ज़रिया है साहब,
लफ़्ज़ कागज पर उतारने से महबूब नहीं लौटा करते
..

इस छोटी सी ज़िंदगी ने,बड़ा सबक सिखाया,
रिश्ता सबने रखा, लेकिन उम्मीद किसी ने न निभाया
..

इरादा क़त्ल का था तो मेरा सर कलम कर देते,
क्यों इश्क़ में डाल कर तूने मेरी हर सांस पर मौत लिख दी…

मत खोल मेरी किस्मत की किताब को,
हर उस शख्श ने दिल को दुखाया है जिस पर मुझे नाज़ था..

गर यकीन ना हो तो बिछड़ कर देख लो
तुम मिलोगे सबसे मगर हमारी ही तलाश में.

कैसे छोड़ दू तुझसे मोहब्बत करना,
तू किस्मत में ना सही पर दिल में तो है…

पूछा किसी ने की याद आती है उसकी,
मैं मुस्कुराया और बोला तभी तो जिन्दा हूँ…

सीने से लगाकर सुन वो धड़कन,
जो हर पल तुझे मिलने की जिद्द करती है

सुनो तुम हमे जान से भी प्यारे हो,
कल भी हम तुम्हारे थे और आज भी तुम हमारे हो…

बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहु मैं,
मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा है..

2 line shayari |  sad shayari in hindi | sadshayariinhindi.in

Two line shayari-

हजारो टुकड़े किये उसने मेरे दिल के,
फिर खुद ही रो पड़ी हर टुकड़े पर अपना नाम देखकर…

जरूरी नहीं हर टुटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले,
कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखो दर्द छुपाये रखते हैं…

जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो…

अपनी ही मोहब्बत से मुकरना पड़ा मुझे,
जब देखा उसे रोता किसी और के लिए..

देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए
..

जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर…

कुछ अधूरी सी है हम दोनों की ज़िन्दगी,
तुम्हें मोहब्बत की तलाश है मुझे तुम्हारी
..

वही वहशत, वही हैरत, वही तन्हाई है मोहसिन,
तेरी आँखें मेरे ख़्वाबों से कितनी मिलती-जुलती हैं..

तोड़ा कुछ इस अदा से ताल्लुक उसने ग़ालिब,
के सारी उम्र अपना क़सूर ढूँढ़ते रह गए…

बिखर जाते हैं, सर से पांव तक, वो लोग…
जो किसी बेपरवाह से बे-पनाह इश्क करते हैं
..

Two line sad shayari in hindi-

वो आज फिर से मिले अजनबी बनकर,
और हमें आज फिर से मोहब्बत हो गई…

अजीब है महोब्बत का खेल, जा मुझे नही खेलना,
रूठ कोई और जाता है, टूट कोई और जाता है…

ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी,
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं..

तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा”

यकींन मानो लाख कोशिश कर चुका हूँ मैं,
न ही धड़कने रुकती हैं और न तेरी यादें…
.

कौन कहता हैं कि, दिल को सिर्फ लफ़्ज़ों से तोड़ा जाता हैं,
तेरी खामोशी भी कभी कभी, आँखे नम कर देती हैं..

मुझे किसी के बदल जाने का, कोई दुख नहीं,
बस कोई ऐसा था, जिससे ऐसी उम्मीद न थी..

तेरे बदलने का दुःख नहीं हैं मुझकों,
हम तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हैं..

सजा तो बहुत मिली मुझें, इस ज़िंदगी में,
पर कसूर क्या था मेरा, ये ना बताया कभी मुझें..

कौन हूँ मैं ऐ ज़िंदगी, मुझे तू ये बता,
थक गया हूँ अपना, पता ढूंढते ढूंढते…

2 लाइन शायरी-

पहला प्यार हुआ तो ऐसे इंसान से हुआ,
जिसे भूलना बस में नहीं, और पाना किस्मत में नहीं..

हम कहाँ औरों में अपनी खुशी तलाश करते हैं,
हम तुम्हें देखकर सारे दर्द नजर अंदाज करते हैं…

किसी के आने और जाने से, जीवन नही बदलता,
बस जीने का अंदाज़ बदल जाता हैं..

हम पर जो गुजरी है, तुम क्या सुन पाओगे,
नाजुक सा दिल रखते हो, रोने लग जाओगे
..

आज उसने एक और दर्द दिया हैं, तो मुझे याद आया,
मैंने ही तो दुवाओ में, उसके सारे गम मांगे थे…

छोड़ दिया हमने लोगों का पीछा करना,
जिसको जितनी मोहब्बत की, उसने उतना ही गिरा हुआ समझा..

Read also- New sad shayari in hindi 2023

FAQs-

Q1. शायरी क्या है?

Ans: शायरी एक कवितात्मक रूप है जिसमें भावनाओं, एहसासों, विचारों और अनुभवों को सुंदर भाषा के माध्यम से व्यक्त किया जाता है। यह आमतौर पर पंक्तियों (शेर) की रूपरेखा में होती है और आधिकारिक रूप से उच्चोच्च भाषा में लिखी जाती है।

Q2. शायरी को कैसे लिखें?

Ans: शायरी लिखने के लिए आपको संगठन, रचनात्मकता और भावुकता का ध्यान देना होगा। आप पंक्तियों को चुन सकते हैं जैसे कि ग़ज़ल, नज़्म, शेर, दोहे आदि। भाषा को सुंदरता और रस के साथ चुनें और विचारों को साफ़ और संक्षेप्त ढंग से प्रस्तुत करें।

Q3. शायरी के विभिन्न प्रकार क्या हैं?

Ans: शायरी के कई प्रकार हैं जैसे कि ग़ज़ल, नज़्म, शेर, दोहे, मुक़्त़ादा, नात, गीत-ग़ज़ल, नात्यशास्त्रीय शायरी, हाइकू, कविता, आदि।

Q4. शायरी का महत्व क्या है?

Ans: शायरी भाषा की सुंदरता, भावनाओं की अद्भुत प्रकटीकरण करती है और मानसिक और भावात्मक संतुलन को स्थापित करती है। यह एक माध्यम है जिसके माध्यम से व्यक्ति अपनी भावनाएं और विचारों को अद्वितीय ढंग से व्यक्त कर सकता है।

Q5. शायरी को सीखने के लिए क्या करें?

Ans: शायरी को सीखने के लिए आप प्रश्नचिह्नित कर सकते हैं, प्रस्तावित शायरी देख सकते हैं, प्रमुख शायरों की रचनाएं पढ़ सकते हैं, संग्रह किताबें खरीद सकते हैं और शायरी के संग्रहों को सुन सकते हैं। इसके अलावा, अभ्यास और संवाद के माध्यम से आप अपनी खुद की रचनाएं बना सकते हैं।

2 line shayari | 2 line sad shayari | Two line dard bhari shayari2 line shayari | 2 line sad shayari | Two line dard bhari shayari2 line shayari | 2 line sad shayari | Two line dard bhari shayari2 line shayari | 2 line sad shayari | Two line dard bhari shayari2 line shayari | 2 line sad shayari | Two line dard bhari shayari2 line shayari | 2 line sad shayari | Two line dard bhari shayari 2 लाइन शायरी 2 लाइन शायरी 2 लाइन शायरी 2 लाइन शायरी 2 लाइन शायरी 2 लाइन शायरी 2 लाइन शायरी 2 लाइन शायरी

2 line shayari collection

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.8 / 5. Vote count: 969

No votes so far! Be the first to rate this post.

1 thought on “2 line shayari | 2 line sad shayari | Two line dard bhari shayari | 2 line best shayari”

Leave a Comment